स्पोटर्स पार्क फतेहपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे पटना स्पोटर्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में उत्पल क्रिकेट क्लब ने TRUMPHANT को 3 रन से हराया।ग्रुप बी के इस मैच में टॉस उत्पल क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाये।

जवाब में ट्रम्फैंट की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन ही बना सकी। उत्पल क्रिकेट क्लब के अंकित यश राज प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर
उत्पल क्रिकेट क्लब : 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन, मनीष कुमार 17 , प्रतीक वत्स 43, आदर्श राज 21, अंकित यश राज नाबाद 22 रन, अतिरिक्त 16 रन, साकेत कुमार 1/35, शिवम 1/21, अनीस 2/21, आलिंद सिंह 2/23
TRUMPHANT : 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन, अनीस 27, सत्यम कुमार 26, प्रखर 55, साकेत कुमार 17, अतिरिक्त 11 रन अंकित यश राज 2/21, हर्ष कुमार 3/29, गौतम श्री 1/17