पटना स्पोटर्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 87 रन से उत्पल क्रिकेट क्लब पर जीत दर्ज की। स्पोटर्स पार्क फतेहपुर में खेले गए मैच में राइजिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।

जवाब में उत्पल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 17.4 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। राइजिंग की इस जीत में एक ओर जहां मैन आफ द मैच अमन राज (नाबाद 85 रन) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं राइजिंग के लिए गेम चैंजर सुशांत शेखर व राहुल कुमार का खेल साबित हुआ।

संक्षिप्त स्कोर: राइजिंग क्रिकेट क्लब: 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन, अमन राज नाबाद 85, रितिक रोशन 26, राहुल 14, सुशांत शेखर नाबाद 11, अतिरिक्त 16, विकेट: गौतम श्री 2/16, उत्पल कांत 2/32,
उत्पल क्रिकेट क्लब: 17.4 ओवर में 89 रन पर आल आउट, हर्ष आनंद नाबाद 22, मनीष कुमार 20, अतिरिक्त 15, विकेट: राहुल 3/17, सुशांत शेखर 2/06, आकाश 2/10, ध्रुव 2/16