राजधानी पटना के राजेंद्रनगर के शाखा मैदान में स्थित वाईसीसी एकेडमी की मेजबानी में चल रहे हरिशंकर ओझा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी बी और वाईसीसी डी ने जीत हासिल की। वाईसीसी बी ने ए को 1 और वाईसीसी डी ने सी को भी 1 विकेट से पराजित किया। पहला मैच वाईसीसी ए बनाम वाईसीसी बी खेला गया।

वाईसीसी ए ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी बी ने 27 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी बी के दक्ष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच वाईसीसी सी और वाईसीसी डी के बीच खेला गया। वाईसीसी डी ने टॉस जीत कर वाईसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी सी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी डी ने 27 औवर में नौ विकेट पर 201 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी डी के फजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पहला मैच- वाईसीसी ए : 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन पवन 38 रन, रामइकवाल यादव 43 रन, निवास 25 रन, दक्ष राज 6/40, आयुष 1/30, आर्यन 1/39, वाईसीसी बी : 27 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन, अभिजीत 35 रन, आर्यन 51 रन, उत्तम 20 रन, प्रियांशु 4/40, रोहित 2/37, केशव 1/30.
दूसरा मैच- वाईसीसी सी : 30 ओवरव में 200 रन पर ऑल आउट आनंद 40 रन, अमित 40 रन, अनुराग 20 रन, फजल 6/40, अंश 3/45, पीयूष 1/43, वाईसीसी डी : 27 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन अक्षत 48 रन, मनीष 49 रन, पीयूष 30 रन, सागर 6/35, प्रथम 1/50, आदित्य 2/17.
कृष्णा मेमोरियल क्रिकेट में जेके क्रिकेट सुदय एकेडमी की बंपर जीत
राजधानी पटना के कछुआरा (खेमनीचक) स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे कृष्णा मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में जेके क्रिकेट सुदय एकेडमी ने कछुआरा क्रिकेट एकेडमी को 130 रन से हराया। टॉस जेके क्रिकेट सुदय एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाये। गुलशन कुमार ने नाबाद 92 रन की पारी खेली। जवाब में कछुआरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के गुलशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर- जेके क्रिकेट सुदय एकेडमी : 30 ओवर में सात विकेट पर 221 रन, गुलशन कुमार नाबाद 92 रन, विशाल कुमार 37 नर, दीपक यादव 31 रन, साहिल राज 17 रन, शिवम कुमार नाबाद 12 रन मनीष 2/29, आलोक 2/46, सोनू 1/32, कछुआरा क्रिकेट एकेडमी : 19.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट अनिकेत 34 रन, आलोक 22 रन, आकाश 9 रन गुलशन कुमार 3/14, रवि कुमार 3/19, श्रेयस 2/16, शिवम कुमार 1/9.

रीना सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 26 को
राजधानी के शाखा मैदान स्थित वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी में आगामी 26 अप्रैल को रीना सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट (एकदिनी) को खेला जायेगा। इसमें नारायण वर्ल्ड स्कूल, सासाराम और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के बीच भिड़ंत होगी। यह जानकारी आयोजन सचिव रंजीत कुमार सिंह ने दी। मैच 30-30 ओवर का खेला जायेगा।