सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक शनिवार की देर रात 13 जिलों के नये डीएम की तैनाती की गयी है। वहीं 38 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 35 आइएएस अधिकारी हैं। जिन जिलों में 13 डीएम बदले गए हैं उनमें भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, अररिया, बेगूसराय, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, नवादा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, बांका व शिवहर के डीएम बदले गए हैं।

- भोजपुर के डीएम होंगे अब समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार।
- शेखपुरा डीएम इनायत खान अब अररिया की डीएम होंगी।
- मधुबनी के डीएम बने बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा।
- किशनगंज के डीएम बने बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री।
- बेगूसराय के डीएम भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा बनाए गए।
- वैशाली डीएम उदिता सिंह अब नवादा की डीएम होंगी
- नवादा डीएम यशपाल मीणा वैशाली डीएम बने।
- पूर्णिया का डीएम बांका के डीएम सुहर्ष भगत को बनाया गया।
- सीतामढ़ी के डीएम बने जेल आइजी मनेश कुमार मीणा।
- शेखपुरा के डीएम बने ग्रामीण विभाग के सयुक्त सचिव सावन कुमार ।
- पटना डीडीसी रिची पांडेय बनाई गईं जहानाबाद की जिलाधिकारी।
- बांका के नए डीएम होंगे संयुक्त सचिव खान अंशुल कुमार।
- शिवहर के डीएम के पद पर नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया।

इन्हें मिली नई जवाबदेही
- शिक्षा विभाग के सचिव असंगवा चुबा ओ को राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
- पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल बने निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण
- अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के अपर सचिव दिवेश सेहरा को जेल आइजी का अतिरिक्त जिम्मा
- निदेशक उपभोक्ता संरक्षण दिनेश कुमार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के एमडी बने
- निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कंवल तनुज बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी बने
- निदेशक सांख्यिकी बैद्यनाथ यादव योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव बने
- आइजी निबंधन बी कार्तिकेय को विशेष कार्य पदाधिकारी ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान का अतिरिक्त प्रभार
- बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी प्रभाकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बने
- जहानाबाद के डीएम हिमांशु कुमार राय पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर सचिव बने
- पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार राज्य मिशन निदेशक जीविका बनाए गए
- सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार बने अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग
- जीविका के राज्य मिशन निदेशक बालामुरुगन डी बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष रहेंगे
- बिहार विकास मिशन के मुख्य. महाप्रबंधक संजय कुमार पंसारी बनाए गए निदेशक सांख्यिकी
- अपर सचिव वित्त मिथलेश मिश्र को मुख्य. महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन बनाया गया
- निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजीव कुमार बने निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग
- निदेशक सामाजिक सुरक्षा बनाए गए अररिया के डीएम प्रशांत कुमार
- मधुबनी डीएम अमित कुमार होंगे निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
- बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक नियुक्त किए गए सहकारिता विभाग के सचिव वैभव चौधरी
- पंकज दीक्षित बने निदेशक उद्योग
- राजीव रंजन को विशेष सचिव श्रम संसाधन विभाग बनाया गया
- निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण विजय प्रकाश मीणा बने निदेशक पशुपालन
- किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश बने निदेशक कृषि
- संयुक्त निदेशक बिपार्ड राजेश कुमार बने संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग
- विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बने उद्योग विभाग के विशेष सचिव रुपेश कुमार श्रीवास्तव
- शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव शिवहर के डीएम सज्जन आर को बनाया गया।